जमशेदपुर : बिष्टुपुर में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में मंगलवार को मतदान चल रहा है। यह मतदान सुबह 11:00 से शुरू हुआ। शाम 5:00 बजे तक ई वोटिंग की जाएगी। मतदान स्थल से बाहर एक स्टॉल बनाया गया है। यहां जांच के बाद मतदाता को पास दिया जा रहा है। पास लेकर ऊपर जाकर मतदाता मतदान कर रहे हैं। मतदाता को यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिया जा रहा है। मतदान के लिए 20 कंप्यूटर रखे गए हैं। मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू होगी। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अधिकारी पीएस सेन ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सोंथालिया और विजय आनंद मूनका के बीच मुकाबला है। महासचिव पद के लिए मानव केडिया और भरतवसानी, उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश मित्तल, आफिस बियरर्स के आठ पदों पर अनिल मोदी, नितेश धूत, राजीव अग्रवाल, दिलीप गोलछा, पुनीत, महेश सोंथालिया, अभिषेक अग्रवाल आदि चुनाव लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई के बदमाशों ने भिलाई पहाड़ी में ट्रेलर चालक को मारपीट कर लूट लिए थे ₹10000 व कलाई घड़ी, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल