जमशेदपुर: जुगसलाई में विश्व हिंदू परिषद ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा और महामंत्री अनिल मोदी भी मौजूद रहे।