जमशेदपुर: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवार शनिवार को जमशेदपुर पहुंचीं। जमशेदपुर में डीसी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के अलावा अन्य अधिकारी शामिल रहे। अंजना पनवार ने बताया कि यह बैठक इसलिए की गई है ताकि सफाई कर्मियों का शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सफाई कर्मियों को बहुत सारी सुविधाएं समय पर मिलनी चाहिए। जो सरकार उन्हें दे रही है। सफाई कर्मियों का अधिकारियों को सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि यह वह सफाई कर्मी हैं जिन्होंने कोरोना में भी हार नहीं मानी और जान की बाजी लगाकर सफाई करते रहे। अंजना पनवार ने कहा कि प्रयागराज और वाराणसी में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है। यह काम सभी जिलों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम कतार में बैठे सफाई कर्मी को भी सुविधा मिलनी चाहिए और उनका सामाजिक उत्थान होना चाहिए। अंजना पनवार ने कहा कि मंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। तो उसमें सफाई कर्मियों की महती भूमिका थी। उन्होंने कहा कि बिना सफाई कर्मियों के उत्थान के स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग पूरे देश भर में सफाई कर्मियों की स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।
held a meeting with the officials to know the condition of the sanitation workers, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Tatanagar News, Vice President of National Safai Karamchari Commission reached Jamshedpur, अधिकारियों के साथ बैठक कर जानीं सफाई कर्मियों की स्थिति, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची जमशेदपुर