स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने सहायक मंडल अभियंता से की शिकायत
जमशेदपुर: टाटानगर में रेलवे की कॉलोनी में दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। रेल कर्मियों का आरोप है कि 20 दिनों से लगातार प्रदूषित जल रेल कर्मियों को दिया जा रहा है। दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। उसको ना तो फिल्टर किया जाता है ना ही उसका कोई ट्रीटमेंट हो रहा है। गंदा पानी सप्लाई कर दिया जाता है। रेल कर्मियों का आरोप है कि इस पानी में नहाने से लोगों को खुजली समेत कई चर्म रोग हो रहे हैं। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव निक्सन कुमार ने मामले की शिकायत सोमवार को टाटानगर के सहायक मंडल अभियंता से की है। उन्हें दूषित जल सप्लाई करने का एक वीडियो भी सौंपा है। मांग की है कि मामले की जल्द जांच की जाए और कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के बाद स्वच्छ पानी की सप्लाई हो।