न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को घाघीडीह जेल पहुंचे। जेल में उन्होंने शास्त्री नगर में सांप्रदायिक बवाल कराने के आरोपियों भाजपा नेता अभय सिंह व सुधांशु ओझा से मुलाकात की। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जेल में लगभग 20 मिनट तक रहे और अभय सिंह से पूरी बात सुनी कि किस तरह पुलिस ने उनके घर में छापामारी कर उन्हें जेल भेजा। जेल से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि राजनीतिक दबाव में पुलिस ने अभय सिंह और सुधांशु ओझा को जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दोनों नेताओं ने अपनी बात रखी है। उससे जाहिर होता है कि इन दोनों नेताओं को इस मामले में फंसाया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि शास्त्री नगर में कुछ दिनों पहले एक तार में मुर्गे की पचौनी बंधी मिलने के बाद कुछ लोगों ने इसके प्रतिबंधित मांस होने की अफवाह उड़ा दी थी। मुर्गे की यह पचौनी बिजली के तार में बंधी थी। जबकि, कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि पचौनी रामनवमी के झंडे से बांधी गई थी। जबकि, पुलिस के अनुसार ऐसा नहीं था। बताते हैं कि इसी अफवाह के बाद शास्त्री नगर में बवाल हुआ। दो समुदाय आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को जेल भेजा है।
इसे भी पढ़ें- कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर फारूकी मस्जिद में पुलिस के पहरे में सकुशल हुई जुमा की नमाज, एसएसपी व एसडीओ भी रहे मौजूद, ड्रोन से हुई निगरानी
accused of creating communal ruckus in Shastri Nagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, met BJP leaders Abhay Singh and Sudhanshu Ojha, News Bee news, Union Minister Arjun Munda reached Ghaghidih Jail, एमजीएम में भर्ती, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे घाघीडीह जेल, जमशेदपुर न्यूज़, शास्त्री नगर में सांप्रदायिक बवाल कराने के आरोपियों भाजपा नेता अभय सिंह व सुधांशु ओझा से की मुलाकात
Pingback : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर साकची में धालभूम क्लब में लायर्स डिफेंस ने मनाया समरसता दिवस, ह
Pingback : साकची में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती, जय भीम युवा गोंड समाज समेत विभिन्न संगठनों ने प्रतिमा पर क
Pingback : बारीडीह बाजार का रास्ता बंद कर रही टाटा स्टील, दुकानदारों के विरोध के बाद हुआ बवाल + वीडियो - News Bee