न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: रांची में बिना इंश्योरेंस के चल रहे रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने मंगलवार को अभियान चलाकर 18 ई-रिक्शा को जब्त किया है। जो ई रिक्शा जब्त किए गए हैं, उनमें से कुछ टैक्स डिफाल्टर भी हैं और कुछ का फिटनेस नहीं है। जांच अभियान मोरहाबादी और कचहरी के आसपास के इलाके में चलाया गया। डीटीओ का कहना है कि अगर कोई किशोर ई रिक्शा चलाते दिखा तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ का कहना है कि सभी ई रिक्शा मालिक समय पर रोड टैक्स का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि अगर किशोर ई-रिक्शा चलाते पकड़े गए तो 2 साल की सजा और ₹25000 का जुर्माना लगेगा। इसलिए बिना लाइसेंस के कोई ई रिक्शा न चलाए।
इसे भी पढ़ें – चेक बाउंस के मामले में झामुमो नेता व बस कारोबारी को 1 साल की सजा, सवा पांच लाख रुपए देना होगा हर्जाना
18 e-rickshaws seized, 18 ई रिक्शा जप्त, campaign against e-rickshaws running without insurance in Ranchi, JAMSHEDPUR news, News Bee news, Ranchi e rickshaw News, Ranchi News, Two years imprisonment and ₹ 25000 fine if a teenager is caught driving an e-rickshaw, किशोर ई रिक्शा चलाते पकड़े गए तो दो साल की सजा व ₹25000 जुर्माना, रांची में बिना इंश्योरेंस चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ चला अभियान