जमशेदपुर : गालूडीह बाजार में बुधवार को एक महिला शॉपिंग करने आई थी। यह महिला किराए की गाड़ी में शॉपिंग करने पहुंची थी। उसके पास लगभग दो लाख रुपए कीमत की सोने की एक चेन, कान की दो जोड़ा बाली नाक की एक नथुनी, चांदी का पायल और बिछिया था। यह सारा सामान गाड़ी में छूट गया था। महिला बच्चों के साथ मार्केटिंग करने लगी। उसको अपने सामान का ध्यान नहीं रहा। लगभग 3 घंटे बाद उसको अपने सोने के जेवरात के बारे में याद आया। वह उसे खोजने लगी। उसे याद आया कि वह सारा सामान शायद गाड़ी में भूल गई है। इसके बाद उसने घटना की सूचना थाने में दी। पुलिस ने फौरन घटना की जांच शुरू की। गाड़ी का पता लगाया और महिला का सोने चांदी का सारा जेवरात बरामद कर कर लिया।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: गाड़ी में छूट गए थे गालूडीह में मार्केटिंग करने पहुंची महिला के दो लाख रुपए सोने के जेवरात, Jharkhand News, Newsbee news, police traced and recovered the goods., Two lakh rupees worth of gold jewelery of a woman who had come for marketing in Galudih was left in the car, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, पुलिस ने पता लगाकर सामान किया बरामद