जमशेदपुर : जमशेदपुर से रांची की तरफ जा रहे ट्रक में सोनारी ब्रिज के पास कपाली के पूड़ीसिल्ली चौक के पास अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते धू-धू कर ट्रक जलने लगा। ट्रक पर पूरा गेहूं जलकर राख हो गया है। पूरी ट्रक जल गई है। यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी। लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी होगी। आग लगते ही इस पर मौजूद ड्राइवर और खलासी नीचे उतर गए। वह आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। ट्रक में आग लगते ही वहां लोगों का मजमा जुट गया था।