न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची में कांट्रैक्टर एरिया में टाटा स्टील की पार्किंग में बुधवार को एक पेड़ गिर गया। बुधवार को आए तूफान और तेज बरसात के बीच पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से पार्किंग में खड़ी दर्जन भर से अधिक बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों का काफी नुकसान हो गया है। लोगों का कहना है कि उन्हें क्या पता था कि यहां पेड़ गिर जाएगा और उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो जाएंगी। इसके अलावा शहर में कई जगह पेड़ों की डाल गिर गई और लोगों का काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर बाद अचानक आए तूफान और तेज बारिश के चलते शहर का मौसम भी बदल गया।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह बस्ती में आदिवासी समाज की कब्रिस्तान खतरे में, अज्ञात लोग बुलडोजर लगाकर खोद रहे कब्रिस्तान, बनाई जा रही सड़क व नाली
dozens of bikes damaged, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Tree fell on Sakchi's contractor area Tata Steel parking lot, जमशेदपुर न्यूज़, साकची के कांट्रैक्टर एरिया टाटा स्टील की पार्किंग पर गिरा पेड़ दर्जनों बाइकें क्षतिग्रस्त
Pingback : साकची के मस्जिद ए रहमान के पेश इमाम के मेहमानों को रामगढ़ में रात को बस से उतारा, एसएसपी से होगी शि