न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डांगा के पास मंगलवार को एनएच-33 पर एक ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर पर सवार रविंद्र सिंह, जसविंदर सिंह और विनोद कुमार गुप्ता घायल हुए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों घायल मानगो के कुंवर बस्ती के रहने वाले हैं। यह लोग टायर लेकर जा रहे थे। तभी एनएच-33 पर टाटा मोटर्स के गैरेज के पास हादसा हुआ।
यह भी पढें – उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर सिंह होटल से सीसीटीवी और कैमरा चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल