न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो चौक पर सोमवार की रात जम कर बवाल हुआ। चेकिंग अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर की बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। इसी मामले को लेकर मानगो चौक पर जमकर बवाल हुआ है। जब दर्जनों मोटरसाइकिलें जब्त की जा चुकी थीं। तभी एक यातायात थाने का पुलिसकर्मी तेज आवाज करने वाले साइलेंसर वाली बुलेट पर निकला। लोगों ने कहा कि उसको भी पकड़िए। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे जाने दिया। इसी को लेकर हंगामा होने लगा कि क्या सारे नियम कानून आम जनता के लिए हैं। पुलिसकर्मी पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई। हंगामा बढ़ते देख मानगो थाने को सूचना दी गई। मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जो बुलेट मोटरसाइकिल जब्त हुई हैं। उनका साइलेंसर निकलवाने के बाद सुबह वापस किया जाएगा। जबकि लोगों का कहना था कि पुलिस का जो जुर्माना बनता है वह ले और मोटरसाइकिल वापस करे।
इसे भी पढ़ें-कदमा बाजार में लगी भीषण आग, 21 दुकानें आईं चपेट में+ वीडियो