न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इस बार 19 फरवरी को फिर जैम स्ट्रीट का आयोजन होने जा रहा है। जैम स्ट्रीट का आयोजन साकची में होगा। यह जैम स्ट्रीट साकची के मेन गोल चक्कर से पुराना किताब दुकान गोलचक्कर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड शहर में जैम स्ट्रीट का आयोजन कराती है। इसमें विभिन्न प्रकार के खेल के अलावा, नृत्य, गायन, कला, घुड़सवारी आदि का लोग प्रदर्शन करते हैं।
इसे भी पढ़ें-लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जमशेदपुर कोर्ट में दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को दिया ₹290000 का चेक