जमशेदपुर: मानगो में उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में बुधवार की रात लगभग 2:55 पर दो चोरों ने तीन टेंपो की बैटरी चोरी कर ली। जिन टेंपो से बैटरी चोरी की गई है वह नंदकिशोर पांडे, भीम चक्रवर्ती और संजय शर्मा के हैं। यह तीनों सुबह जब अपनी टेंपो रोड पर निकालने के लिए पहुंचे तो देखा कि उनके टेंपो की बैटरी गायब है। इसके बाद इन्होंने मामले की शिकायत उलीडीह थाने में की और फिर चालकों ने सीसीटीवी फुटेज का जुगाड़ किया। इसमें दो चोर चोरी करते हुए देखे जा सकते हैं। बताते हैं कि सीसीटीवी फुटेज लेकर जब तीनों टेंपो चालक उलीडीह थाना पहुंचे तो वहां मौजूद एक दरोगा ने इनको जमकर फटकार लगाई। दरोगा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का कोई मतलब नहीं है। इसको ले जाओ। यह सिर्फ दिखावे के लिए है। डरे सहमे टेंपो चालकों ने मामले की शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह से की। इसके बाद भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की है। एसएसपी ने टेंपो चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा पर कार्रवाई की बात कही है।
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की बैटरी जल्द बरामद नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना में तैनात पुलिस कर्मियों का आम जनता के साथ व्यवहार ठीक नहीं रहता। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की कि पुलिस कर्मियों को समझाएं कि थाने पर आने वाली आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें।