जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 6 में चोरों ने मुकेश मौर्य की गल्ले की दुकान और उनके बड़े भाई कमलेश मौर्य की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी की है। दुकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान पार कर ले गए हैं। कमलेश मौर्य दुकान बंद कर अपने पैतृक गांव जौनपुर गए हुए हैं। उनके छोटे भाई मुकेश मौर्य ने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे का दोनों दरवाजा टूटा हुआ है। सारा सामान यहां वहां बिखरा हुआ है। उनकी दुकान में रखे ₹5000 नकद गायब हैं। इसके अलावा खाने-पीने और गल्ले का सामान भी चोर उठा ले गए हैं।
जौनपुर से रवाना हो गए हैं इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक
उनके बड़े भाई कमलेश मौर्य के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोर क्या-क्या सामान ले गए हैं उन्हें नहीं पता। घटना की सूचना उन्होंने अपने बड़े भाई को दे दी है। कमलेश मौर्य जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से कितने की चोरी हुई है।
नशा व लॉटरी पर रोक के लिए बने अलग से टास्क फोर्स
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। विकास सिंह ने मंगलवार को बताया कि इन दिनों मानगो में ब्राउन शुगर और नशे का अन्य सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। युवक नशा कर रहे हैं और नशे के लिए जब उनके पास पैसे कम पड़ जाते हैं तो वह चोरी और अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा लॉटरी का कारोबार भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसी के चलते चोरी की घटनाएं हो रही हैं। विकास सिंह ने कहा कि मानगो थाना के अलावा पुलिस अगर अलग से टास्क फोर्स बनाए तभी नशा और लॉटरी पर नियंत्रण किया जा सकता है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Theft in Mango Jamshesdpur, Thieves broke the locks of two shops in Jawahar Nagar Road No. 6 of Mango and made away with goods worth thousand, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर क्राइम न्यूज़, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: जवाहर नगर में चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़कर पार