इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: नगर पालिका परिषद भरवारी में शुक्रवार को चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ईओ नगर पालिका परिषद भरवारी ने सहायक अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के 44 सहायक अध्यपकों व 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ ड्यूटी के लिए बुलाया गया था। बैठक में सम्मिलित होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बीएलओ ड्यूटी करने का विरोध करते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर हंगामा किया। ऐलान किया कि वह लोग बीएलओ ड्यूटी नहीं करेंगी। मुख्य सचिव के एक पत्र का हवाला देते हुए बीएलओ ड्यूटी न करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संजना दीक्षित का कहना है कि उनकी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम के बदले पारिश्रमिक भत्ता नहीं दिया जाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास पहले से ही उनके विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग के कामों की जिम्मेदारी भी है। ऐसे वो कैसे एक साथ इतना काम देखेंगी। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती त्रिपाठी, रेखा देवी, सविता केसरवानी, सीमा बेगम, संजीदा बेगम अनीता सहित तमाम महिलाएं रही।