न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के बसंत टाकीज के पास राजेंद्र ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी हुई है। यहां पहुंचे एक दंपत्ति ने अंगूठी की चोरी कर ली है।
ऐसा दुकानदार विनोद का आरोप है। दुकानदार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंगूठी की चोरी करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के सोने के जेवरात ले उड़े बदमाश, छानबीन में जुटी पुलिस
साकची थाने में ला कर उससे पूछताछ की जा रही है। दुकानदार विनोद ने बताया कि उनके पास दंपति आए थे। उनके साथ एक बच्चा भी था। महिला ने कहा कि उन्हें अंगूठी खरीदना है।
मंगलवार है। सारी दुकान बंद है।अंगूठी अर्जेंट खरीदना है। इस पर दुकानदार ने उन्हें अंगूठी दिखानी शुरू की। तभी व्यक्ति अंगूठी मोबाइल के केस में रखकर जल्दी से बाहर निकल गया। तभी दुकानदार ने अपना वजन मिलाया तो वजन कम निकला। इस पर महिला से पूछताछ की गई कि वह व्यक्ति कहां गया।
तो महिला ने बताया कि व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने गया है। थोड़ी देर में व्यक्ति आया तो उससे पूछा गया तो उसने कहा कि उसने अंगूठी नहीं ली है।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह में न्यू सुभाष कॉलोनी में एक घर से लैपटाप चोरी
इस पर पुलिस को फोन किया गया। साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति से पूछताछ शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति अंगूठी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बाजार से चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पहले भी ठग एक स्वर्णकार की दुकान में काम करने वाले युवक को बेवकूफ बनाकर सोने के जेवरात पार कर चुके हैं। पुलिस उस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
इसे भी पढ़ें – कपाली में मल्लिक स्टोर के सामने हाईवा की चपेट में आकर मृत युवती की हुई पहचान, खलासी गिरफ्तार + वीडियो
Pingback : साकची पुलिस ने फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बिल्डर हारून रशीद को नोएडा से किया गिर
Pingback : साकची के बसंत सिनेमा के पास एक ज्वेलर्स शॉप से अंगूठी चोरी करने वाले आरोपी शेख सलमान को पुलिस ने च