जमशेदपुर : कपाली में जमशेदपुर के मानगो के सहारा सिटी के रहने वाले समीर खान के घर पर चोरी हुई है। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी समीर खान को दी। इसके बाद समीर खान मौके पर पहुंचे। समीर खान ने बताया कि लगभग 8 लख रुपए का सामान चोरों ने पर कर दिया है। इसमें सोने की चेन, 3 लाख 75 हजार रुपए नकद, सोने की दो अंगूठियां, चांदी की चेन, रोलेक्स की दो घड़ियां और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। उन्होंने रविवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – हरहरगुट्टू की रहने वाली छात्रा अपने प्रेमी के साथ पहुंची थी एसएसपी ऑफिस, जमकर हुआ हंगामा, अधिवक्ता से भी खींचतान