न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के समता नगर की रहने वाली महिला श्याम सुंदरी देवी का 25 दिन पहले पैर टूट गया था। उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। एमजीएम अस्पताल में उसका ऑपरेशन होना था। नर्स ने बताया कि प्लेट खरीदना होगा। फ्लैट खरीदने के लिए नर्स ने श्यामसुंदर देवी के परिजनों को 3 लोगों के नंबर दिए।
श्यामसुंदर देवी के परिजन अर्जुन ठाकुर ने जब दिए हुए नंबरों पर बात की तो उन्होंने प्लेट के लिए 19 हजार रुपए कीमत बताई। बहुत कम कराने पर 17 हजार रुपए में प्लेट देने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने अपने करीबियों से बात कर दूसरी जगह से वही प्लेट 7 हजार रुपए में खरीद ली। मंगलवार को श्यामसुंदर देवी का ऑपरेशन होना था।
नर्स ने जब देखा की परिजनों ने उन लोगों से प्लेट नहीं खरीदी है। जिसका नंबर दिया था। बल्कि दूसरे व्यक्ति से प्लेट खरीदी है। तो नर्स ने इलाज करने से इंकार कर दिया। परिजनों को डांट कर भगा दिया कि जाओ श्यामसुंदर देवी का ऑपरेशन नहीं होगा। कहीं दूसरी जगह करा लो। नर्स डांटने लगी कि जहां से उसने बताया था वहां से प्लेट ट क्यों नहीं ली।
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन करने वाले वरिष्ठ डॉक्टर बड़ाईक ने कहा कि कहां परेशान हो। क्लीनिक पर आओ। 60 हजार रुपए दो। महिला का ऑपरेशन हो जाएगा। इसके बाद परेशान होकर महिला के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क साधा।
विकास सिंह बुधवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। अधीक्षक का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कराएंगे। नर्स ने अगर नंबर दिए थे। तो यह गलत है। इस मामले में वरिष्ठ डॉक्टर बड़ाईक से भी पूछताछ की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –कीताडीह की किशोरी के हाथ काटने के मामले में डॉक्टर पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
Pingback : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी के खिलाफ मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था न
Pingback : मानगो के जाकिर नगर में खुला अटल क्लीनिक, शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बैठेंगे डॉक्टर – News Bee