Home > Crime > Jamshedpur: ओडिशा से लापता हुए मानगो के व्यक्ति की पत्नी ने एसएसपी से मिलकर मांगी मदद, राज्यपाल से भी मिलेंगी+ वीडियो

Jamshedpur: ओडिशा से लापता हुए मानगो के व्यक्ति की पत्नी ने एसएसपी से मिलकर मांगी मदद, राज्यपाल से भी मिलेंगी+ वीडियो

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी शिव बालक सिंह 22 फरवरी को कटक रेलवे स्टेशन से गायब हो गए थे। शिव बालक सिंह की पत्नी नीलू देवी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस जाकर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल से मदद की गुहार लगाई है। उनके साथ भाजपा नेता विकास सिंह भी थे। नीलू देवी ने एसएसपी को बताया है कि वह लोग 21 फरवरी को उत्कल एक्सप्रेस से पुरी जा रहे थे। जिस बोगी में वह सवार थे, उसी बोगी में 22 फरवरी को एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। इस बच्चे के परिजन कटक में बोगी से उतर गए थे। नीलू देवी ने एसएसपी को बताया कि जब गाड़ी भुवनेश्वर की तरफ आगे बढ़ी तो उन्होंने देखा कि उनके पति बोगी में नहीं हैं।

इस पर उनकी खोज खबर शुरू की तो अन्य यात्रियों ने बताया कि उनके पति कटक में ही उतर गए हैं। अगले स्टेशन पर नीलू देवी भी ट्रेन से उतर गईं और कटक रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां जीआरपी में मामला दर्ज कराया। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि कटक रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। क्योंकि, रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे बंद होने की वजह से कटक रेलवे स्टेशन की जीआरपी शिव बालक सिंह का अब तक सुराग नहीं लगा सकी है। इससे परिजन परेशान हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वह कटक के एसएसपी से बात करेंगे और शिव बालक सिंह को जल्द खोजने को कहेंगे। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि जल्द ही परिजन उनके साथ भुवनेश्वर जाकर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से भी मदद की गुहार लगाएंगे। गौरतलब है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!