जमशेदपुर : कदमा और मानगो से सब्जी दुकानदारों को उजाड़ दिया गया था। जिला प्रशासन ने अभियान चला कर इनकी दुकानें तोड़ दी थीं। मानगो में 26 मार्च साल 2023 को सब्जी दुकानदारों की सड़क किनारे स्थित कई दुकानें तोड़ी गई थीं। यहां बुल्डोजर चलाया गया था। बाद में सब्जी दुकानदारों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि उन्हें सड़क किनारे कहीं दुकान लगाने की जगह दी जाएगी। लेकिन इतने दिन गुजर गए आज तक दुकानदारों को जगह नहीं मिली। आज दुकानदारों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
डीसी को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास, डिमना चौक के बस पड़ाव के पास और मानगो में वर्कर्स कॉलेज के गेट के दाहिनी तरफ सरकार को जगह बताई है। यहां जगह है, जहां सब्जी की दुकानें लगाई जा सकती हैं। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक सब्जी दुकानदारों को जगह देने की पहल नहीं हो सकी।