जमशेदपुर: ( Sikh Community) कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने नए जत्थेदारों को सिख पंथ की चढ़दी कलां और कौम की एकता एवं मजबूती की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है।

Sikh Community के वरिष्ठ लीडर
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय इस समय कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा है। हाल ही में सिख राजनीति (Sikh Politics) में जो कुछ भी हुआ है, वह अच्छे संकेत नहीं हैं।
Sikh Community : SGPC का है ये फैसला
अब जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने यह निर्णय लिया है कि श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज होंगे और तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बाबा टेक सिंह धनौला को बनाया गया है, तो सिख संगत (Sikh Sangat) की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे नए जत्थेदारों का पूरा सम्मान (Respect) और सहयोग (Support) करें।

Sikh Community के वरिष्ठ लीडर
कौमी सिख मोर्चा और अन्य सिख संगठनों को पूरा विश्वास है कि ये नए जत्थेदार गुरु पंथ (Guru Panth) और सिख कौम की मजबूती, एकता और चढ़दी कलां के लिए कार्य करेंगे।