न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची गोल चक्कर पर पप्पू नाम का एक बदमाश चाउमिन का ठेला लगाने वाले मोहम्मद वाइस अंसारी से 150 रुपए प्रतिदिन रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर शनिवार को पप्पू अपने 10-12 साथियों के साथ ठेले पर पहुंचा और मोहम्मद वाइज अंसारी से मारपीट की। उसका मामा ऑटो ड्राइवर मोहम्मद कलाम हुसैन उसे बचाने आया तो पप्पू ने उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। अरमान व वारिस लोग बचाने आए तो उनको भी मारपीट दिया है। इस मारपीट में 2 लोग ज्यादा घायल हुए हैं। उनको चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुकानदार ने बताया कि जब उन लोगों ने मारपीट की शिकायत थाने में की और उसके बाद इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो फिर पप्पू अपने साथियों के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचा। उसका दुस्साहस इतना बढ़ गया कि अस्पताल में भी उसने दुकानदार और उसके साथियों के साथ मारपीट की और धमकी दी कि थाने में शिकायत करते हो नतीजा बहुत बुरा होगा। दुकानदार का कहना है कि वह सभी ठेला वालों से रंगदारी वसूलता है। लेकिन, डर की वजह से कोई मुंह नहीं खोल रहा है। उसने विरोध किया तो मारपीट की गई। सभी घायल आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा इलाके में गैंगवार में एक बदमाश को मारी गई गोली, पेट में लगी गोली, चल रहा इलाज
Pingback : सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में गैंगवार में एक युवक पर चलाई गई गोली, बच गया युवक – News Bee