न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में मंगल आरती के समय ताला बंद करने के मामले में परशुराम सेना ने बागबेड़ा थाने में गुरुवार को शिकायत की है। परशुराम सेना के रंजीत कुमार झा ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि परशुराम सेना टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित टीओपी हनुमान मंदिर परिसर में 34 सप्ताह से मंगल आरती और हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। 17 जनवरी को जब वहां मंगल आरती करने परशुराम सेना के लोग पहुंचे तो देखा कि मंदिर में ताला बंद है। इसके बाद परशुराम सेना के लोगों ने मंदिर के बाहर मंगल आरती की। रंजीत झा ने पुलिस को बताया कि इसके बाद 18 जनवरी को जितेंद्र यादव ने उसे फोन कर धमकी दी कि अब कोई मंदिर में आएगा तो उसके साथ मारपीट की जाएगी। रंजीत कुमार झा का कहना है कि जितेंद्र यादव आपराधिक प्रकृति का है। वह कई मामले में जेल जा चुका है। 1 साल के लिए तड़ीपार भी किया गया है। मंदिर परिसर में वह लोगों को नशा कराता है। इसीलिए धार्मिक गतिविधि नहीं करने दे रहा है। रंजीत झा का कहना है कि मंदिर के पुजारी से बागबेड़ा थाने में परशुराम सेना के लोगों पर गलत शिकायत कराई गई है। पुजारी से रुपए छीनने की बात गलत है। पुलिस इसकी जांच करे।
यह भी पढें – बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के हिंदूपीठ के पास स्थापित शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम का हुआ विरोध, पहुंची पुलिस, हटाया शिवलिंग
Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Parshuram Sena complained to the Bagbeda police station regarding the locking of the temple, The matter reached the police station in the dispute of Tata Nagar railway station TOP Hanuman temple, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा नगर रेलवे स्टेशन टीओपी हनुमान मंदिर के विवाद में थाने तक पहुंचा मामला, मंदिर में ताला बंद करने के मामले में परशुराम सेना ने बागबेड़ा थाने में की शिकायत