न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर चोरी का ट्रक व ट्रेलर खरीद कर काटकर बेचने का धंधा खूब फल-फूल रहा है। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि बिहार से एक 12 चक्का ट्रक लाकर गोपाल यादव के गैराज में काटा गया है और उसे जुगसलाई के एक ट्रक पर लाद कर बाहर भेजा जा रहा है। इस गुप्त सूचना पर उलीडीह थाना प्रभारी विजय टुडू ने गैराज के सामने छापामारी कर पकड़ लिया।
यह भी पढें – कपाली टीओपी पर जलाया गया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी का पुतला
ट्रक पर चोरी का 12 चक्का ट्रक का कटा हुआ पार्ट्स लदा था। उसे बाहर भेजा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के खलासी बक्सर के रहने वाले मिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गैराज मालिक चोरी के इस खेल का मुख्य सरगना गोपाल यादव फरार हो गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि गोपाल यादव अपने गैरेज में ही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। गोपाल यादव एक नेता का करीबी बताया जाता है। बताते हैं कि इसी के चलते पुलिस उस पर अब तक मेहरबान रही है। एनएच-33 पर चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने का धंधा पुराना है। जो ट्रक बरामद हुआ है पुलिस ने उसके मालिक जुगसलाई के रहने वाले गुरविंदर सिंह, चालक सुनील यादव, खलासी मिंटू यादव और गैराज के मालिक गोपाल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मंगलवार को गोपाल यादव की तलाश में छापामारी कर रही है। लेकिन अभी तक गोपाल यादव पकड़ा नहीं गया है। जबकि इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस गोपाल यादव को पकड़ने गई थी। लेकिन एक नेता का फोन आ जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई।