न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में ब्लॉक नंबर 3 की रहने वाली 3 साल की बच्ची अनन्या खरकाई नदी में डूब गई। अनन्या अपनी एक सहेली के साथ नदी किनारे छठ घाट के पास खेल रही थी। तभी अनन्या नदी की तरफ चली गई और डूब गई। अनन्या के साथ जो बच्ची थी। वह दौड़ कर अपने घर पहुंची और घरवालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अनन्या के परिजनों को घटना की जानकारी हुई। बस्ती के लोग नदी किनारे पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कदमा थाना प्रभारी अशोक राम घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलवाया। लेकिन अभी तक अनन्या का पता नहीं चल सका है। गोताखोर अनन्या की तलाश में लगे हुए हैं। बताते हैं कि अनन्या की मां भी अपनी बेटी की तलाश में नदी में कूद गई थी। लेकिन गोताखोरों ने उसे बचा लिया। अनन्या के पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनका नाम कृष्णानंद वर्मा है।