न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का सोमवार को खुलासा किया है। प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार आरोपियों को पेश किया गया है। 2 किशोरों को पेश नहीं किया गया। खड़ंगाझाड़ मार्केट स्थित अनु ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना का सोमवार को खुलासा कर दिया है। टेल्को पुलिस ने चोरी के गहने के साथ दो किशोरों को पकड़ा है। इसके अलावा, दो युवक भी पकड़े गए हैं। पकड़े गए दो युवकों में अरुण कर्मकार और लादेन कर्मकार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए हैं। इनके पास से सोने का सात पीस गले का हार, सात जोड़ा कान का झुमका, तीन मंगलसूत्र, दो चांदी की त्रिशूल, दो चांदी का पान, दो चांदी की कसेली, चांदी की दो ताबीज, चांदी की 16 मोती और सफेद पत्थर के 14 टुकड़े समेत लाखों रुपए के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अनु ज्वेलर्स में 5 मई को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुकान के मालिक भीम प्रसाद सोनी के आवेदन पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस घटना के खुलासा करने में जुट गई थी। टेल्को थाना क्षेत्र के रिवरव्यू एरिया के बंगला नंबर 38 के आउट हाउस में हुई चोरी का भी खुलासा हुआ है। घर से एलईडी टीवी और पीतल के बर्तन चोरी किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने चोरी की गई एलईडी के साथ अभिषेक कांडी को गिरफ्तार किया गया है। 27 मई को एक ट्रक से बैटरी चोरी का मामला भी खुलासा पुलिस ने किया है। बैटरी चोरी करने वाले छोटू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी चार आरोपियों का चालान कर दिया है। पकड़े गए किशोरों को संप्रेषण गृह भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र के हाथीघोड़ा मंदिर के पास बदमाशों ने लूट ली बागबेड़ा के युवक की स्कूटी और मोबाइल फोन