Home > Crime > टाटानगर आरपीफ और जीआरपी ने ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाले बागबेड़ा के गाड़ाबासा के एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

टाटानगर आरपीफ और जीआरपी ने ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाले बागबेड़ा के गाड़ाबासा के एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जमशेदपुर : टाटानगर आरपीफ और जीआरपी ने उत्कल एक्सप्रेस और बिलासपुर पटना एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाले एक चोर पिंटू कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पिंटू कुमार चौरसिया को बुधवार को गिरफ्तार कर पत्रकारों के सामने पेश किया गया और उसके बाद जेल भेजा गया। पिंटू कुमार चौरसिया बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा का रहने वाला है। आरपीएफ और जीआरपी ने उसके घर में छापामारी कर 2 लाख 88 हजार रुपए नकद, 20 ग्राम सोने के गहने, गहने तौलने का एक तराजू और दो मोबाइल बरामद किया है। पिंटू कुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया है कि उसने 16 जून को बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में एक महिला के पर्स की चोरी की थी और इस महिला के पर्स में जो सोने का जेवरात था उसको 2 लाख 70 हजार रुपए में आसनसोल में बेचा है। पिंटू कुमार चौरसिया ने एक महिला का पर्स चुराया था, जिसने कटनी में प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पिंटू को एक झोला लेकर ट्रेन से उतरते देखा गया था। उसने पूछताछ में बताया कि वह पर्स झोले में रख लेता था। इससे लोग उस पर शक नहीं करते थे। इसके बाद जीआरपी ने उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फिर देखा और गिरफ्तार कर लिया। पिंटू कुमार चौरसिया अक्सर सुबह के वक्त ट्रेन में यात्रियों को निशाना बनाता था। पिंटू कुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना में जो मोबाइल फोन मिलता था, उसका स्क्रीन तोड़कर वह उसे नाले में फेंक देता था। इसके पहले वह लखीसराय और पटना के चोरों के साथ काम करता था। इस पर उसे चोरी में कभी ₹1000 तो कभी ₹5000 का हिस्सा मिलता था। बाद में वह अकेले चोरी करने लगा।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह खानकाह में कब्रिस्तान की जमीन पर चहारदीवारी नहीं बनाने दे रहे विरोधी, डीसी ऑफिस पर किया गया प्रदर्शन

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!