न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा जू को झारखंड में नंबर एक रैंकिंग मिली है। रांची, बोकारो समेत झारखंड में मौजूद जू में टाटा जू का पहला स्थान है। जबकि देश में टॉप ट्वेंटी जू में जमशेदपुर के जू का नवां स्थान है। टाटा स्टील ने जो को रिमाडल किया है। मरीन ड्राइव की तरफ इसके नए गेट प्लाजा का शनिवार को आज उद्घाटन हुआ। यह गेट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और लोग इस गेट से जू के अंदर जा सकेंगे। इस गेट के आसपास कई बाड़े बनाए गए हैं और टाटा के पुराने बाड़े से जानवरों को लाकर यहां रखा गया है।
टाटा स्टील लगातार टाटा जू को उन्नत कर रहा है। जमशेदपुर का टाटा जू 30 साल पुराना है। 3 मार्च 1994 को इस को जू को शुरू किया गया था। टाटा जू के वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि देश में जू की जो श्रेणियां हैं।
यह भी पढें – टाटा जू का मरीन ड्राइव गेट प्लाजा का एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उद्घाटन, 26 जनवरी से जनता के लिए खुलेगा
उनमें ये मध्यम श्रेणी में आता है। चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील ने देश भर के कई दू का अध्ययन कराया है। यह सर्वे यह जानने के लिए किया गया कि वहां के जू में ऐसी क्या खासियत है जो जमशेदपुर में नहीं है। इसी अध्ययन को देखकर टाटा जू को नए तरीके से उन्नत किया गया है। अभी बायो डायवर्सिटी का काफी महत्व हो गया है। इसी को देखकर जू को री माडल किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स के लिए नए पैकेज तैयार होंगे। जू को इस तरह बनाया गया है ताकि यहां पर छात्र प्रकृति और जानवरों के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करें। इस बाजू में शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों का अलग-अलग बाला का समूह बनाया गया है।
साल भर में 4 लाख लोग पहुंचते हैं जू में
टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा जू में लगभग 4 लाख लोग 1 साल में आते हैं। लगभग 30 हजार लोग प्रति महीने पहुंचते हैं। एक जनवरी जू में 11000 लोग आए थे। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और वीपी चाणक्य चौधरी टाटा जू के मरीन ड्राइव गेट प्लाजा का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों से बात करने के बाद टाटा स्टील के एमडी और वाइस प्रेसिडेंट ने टीवी में ई बग्घी में बैठ कर जू घूमे। इस बग्घी को टीवी नरेंद्रन खुद ड्राइव कर रहे थे।इसमें उनकी पत्नी रुचि नरेंद्र भी बैठी हुई थीं।
Pingback : जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जमशेदपुर एफसी वचन नई एनएफसी का फुटबाल मैच 2-2 से ड्रा - News Bee