न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में अब स्ट्रक्चरल वेदर रेसिस्टेंट स्टील का उत्पादन होगा। स्ट्रक्चरल वेदर रेसिस्टेंट स्टील को कोर्टेन स्टील भी कहते हैं। कोर्टेन स्टील के उत्पादन के लिए टाटा स्टील को गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से लाइसेंस दिया गया है। यह लाइसेंस लेने के लिए कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील के टेक्नोलॉजी एंड मटीरियल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भट्टाचार्जी दिल्ली गए थे।
यह भी पढें –बोड़ाम में बाहा झरना फुटबॉल ट्रॉफी पर डीएसएस डोबो क्लब का कब्जा, झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ ने दी ट्राफी
अब टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में कोर्टेन स्टील का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कोर्टेन स्टील से शिपिंग कंटेनर्स बनाए जाते हैं। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि कोर्टेन स्टील अलायंस का एक समूह है। इसे मौसम प्रतिरोधी गुण प्रदान करने के लिए पेंटिंग की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए विकसित किया गया है। इस स्टील से बने उत्पाद पर बरसात और धूप का असर नहीं पड़ेगा।