Home > Jamshedpur > बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के हिंदूपीठ के पास स्थापित शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम का हुआ विरोध, पहुंची पुलिस

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के हिंदूपीठ के पास स्थापित शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम का हुआ विरोध, पहुंची पुलिस

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खरकाई नदी के किनारे हिंदूपीठ के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर स्थापित शिवलिंग को हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार को यहां पूजा पाठ शुरू कर दिया गया। टाटा स्टील के अधिकारियों के पहुंचने पर वहां भाजपाई भी पहुंच गए। भाजपाइयों ने नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख टाटा स्टील के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला ली। सिटी एसपी के विजय शंकर और डीएसपी अनिमेष गुप्ता बिष्टुपुर समेत अन्य थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ से कई भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों और टाटा स्टील के अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच नारेबाजी होने से माहौल बिगड़ने लगा। टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है कि जिस जमीन पर पूजा की जा रही है। वह जमीन उनकी है। यहां शिवलिंग भी स्थापित किया गया है। टाटा स्टील के अधिकारी शिवलिंग हटवाने की बात कर रहे हैं। लेकिन हिंदू पीठ के लोग इसे हटाने को लेकर सहमत नहीं हैं। बताते हैं कि हिंदू पीठ के पास खाली जमीन पर चारों तरफ झंडा गाड़ दिया गया था। डीएसपी अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। लोग वहां पूजा पाठ करने पर अड़े हुए हैं।
बिष्टुपुर में हिंदू पीठ के पास स्थापित शिवलिंग को लेकर हुआ समझौता, शिवलिंग हटाने को दी गई मोहलत
बिष्टुपुर में हिंदू पीठ के पास खाली पड़ी जमीन पर शिवलिंग स्थापित करने से गुरुवार को मचा बवाल खत्म हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों और शिवलिंग स्थापित करने वाले लोगों के बीच समझौता हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की बात लोग मान गए हैं। अधिकारियों ने लोगों को मोहलत दी है कि वह स्वेच्छा से शिवलिंग हटा लें। भाजपा समेत अन्य संगठनों के लोग यहां पहुंच गए थे। इन लोगों का कहना था कि प्रशासन जोर-जबर्दस्ती ना करे। लोगों को कुछ दिन की मोहलत दे। वह शिवलिंग को खुद हटा लेंगे। इस पर अधिकारी राजी हो गए। गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह हिंदू पीठ के पास खाली पड़ी जमीन पर शिवलिंग स्थापित करने को लेकर बवाल हो गया था। टाटा स्टील के कर्मचारी शिवलिंग हटाने पहुंची थी। इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे।
यह भी पढें – मुंशी मोहल्ला में दो युवक बेच रहे थे ब्राउन शुगर, पुलिस ने मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!