Home > Jamshedpur > बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के हिंदूपीठ के पास स्थापित शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम का हुआ विरोध, पहुंची पुलिस, हटाया शिवलिंग

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के हिंदूपीठ के पास स्थापित शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम का हुआ विरोध, पहुंची पुलिस, हटाया शिवलिंग

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खरकाई नदी के किनारे हिंदूपीठ के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर स्थापित शिवलिंग को हटाने पहुंची टाटा स्टील की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। गुरुवार को यहां पूजा पाठ शुरू कर दिया गया। टाटा स्टील के अधिकारियों के पहुंचने पर वहां भाजपाई भी पहुंच गए। भाजपाइयों ने नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख टाटा स्टील के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला ली। सिटी एसपी के विजय शंकर और डीएसपी अनिमेष गुप्ता बिष्टुपुर समेत अन्य थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ से कई भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों और टाटा स्टील के अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच नारेबाजी होने से माहौल बिगड़ने लगा। टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना था कि जिस जमीन पर पूजा की जा रही है। वह जमीन उनकी है। यहां शिवलिंग भी स्थापित किया गया है। टाटा स्टील के अधिकारी शिवलिंग हटवाने की बात कर रहे थे। लेकिन हिंदू पीठ के लोग इसे हटाने को लेकर सहमत नहीं थे। बताते हैं कि हिंदू पीठ के पास खाली जमीन पर चारों तरफ झंडा गाड़ दिया गया था। डीएसपी अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। लोग वहां पूजा पाठ करने पर अड़े रहे। बाद में सिटी एसपी के विजय शंकर के काफी समझाने बुझाने के बाद शिवलिंग को वहां से हटा लिया गया और इस तरह विवाद खत्म हुआ।
यह भी पढें – स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे दोमुहानी स्वर्णरेखा घाट, आरती घाट के समतलीकरण का काम शुरू

You may also like
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धतकीडीह में शर्मा होटल के पास निर्माणाधीन मकान पर बवाल, पहुंची पुलिस
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कीनन स्टेडियम के पास एक बस से टकरा कर ऑटो हुआ क्षतिग्रस्त, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस + वीडियो
भुइयांडीह के सिद्धो कानो चौक पर बदमाशों ने कंटेनर का काट दिया सेंट्रल वायर, विरोध में सड़क हुई जाम, पहुंची पुलिस
मानगो के जवाहर नगर में मकान कब्जा करने के विवाद में युवकों ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, पहुंची पुलिस

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!