जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन में साकची के जुबली पार्क में रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता कम्युनिटी सेंटर और मानगो के चंद्रकला कल्चरल सेंटर का भी सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में पांच युवाओं और 35 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इसके पहले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कुणाल षाड़ंगी का भी स्केच बना कर उन्हें भेंट किया गया।इस मौके पर बोलते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ ही फाइन आर्ट में भी अपना कैरियर बनाना चाहिए। फाइन आर्ट के सफल छात्र अपनी पेंटिंग के जरिए कई-कई लाख रुपए कमा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर उनका बच्चा फिजिक्स और केमिस्ट्री में ध्यान काम दे रहा है और फाइन आर्ट में उसका अधिक ध्यान है तो उसे फाइन आर्ट आर्ट से ना रोकें। बल्कि उसी में करियर बनाने दें। टाटा स्टील फाउंडेशन के नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह लोग इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।

जल्द ही बारीडीह और मानगो में भी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चंद्रकला कल्चरल सेंटर के संचालक आरएस चंद्रा ने कहा कि बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अच्छी पेंटिंग बनाई है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को आयोजित होनी थी, लेकिन मौसम के चलते कार्यक्रम टाल दिया गया था।