न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन ने बिष्टुपुर में जिले के 125 पुलिस अधिकारियों को फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग दी है। पुलिस अधिकारियों को यह ट्रेनिंग सोमवार को दी गई। पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना या आपात स्थिति में घायल या बीमार की जान किस तरह बचाई जानी है। उन्हें फर्स्ट एड किस तरह दिया जाना है। टाटा स्टील फाउंडेशन के डॉक्टर अनुज भटनागर और डॉक्टर पुष्पा तिवारी ने पुलिसकर्मियों को यह ट्रेनिंग दी। डॉ अनुज भटनागर ने बताया कि यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों के लिए काफी मददगार साबित होगा और घायलों की जान बचाने में काफी लाभप्रद होगा। अस्पताल भेजने से पहले पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कदमा बाजार में लगी भीषण आग, 21 दुकानें आईं चपेट में+ वीडियो