जमशेदपुर: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शनिवार की शाम लगभग 6:20 बजे जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन किया। यह लाइटिंग संस्थापक दिवस को लेकर लगाई गई है। एन चंद्रशेखरन के बटन दबाते ही पूरा जुबिली पार्क रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। 3 मार्च से 5 मार्च तक दर्शक लाइटिंग देख सकेंगे। जुबिली पार्क शाम को 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। लोग पैदल जाकर जुबिली पार्क की लाइटिंग देख सकते हैं। जो लोग वाहन से लाइटिंग देखना चाहते हैं, वह सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट से रात 10:00 बजे से 11:30 तक प्रवेश कर लाइटिंग का नजारा देख सकते हैं।
टाटा संस के अध्यक्ष और एन चंद्रशेखरन शनिवार को शाम को जमशेदपुर पहुंचे। सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और चेंबर के अध्यक्ष व महामंत्री ने गुलदस्ता देकर एन चंद्रशेखरन का स्वागत किया। एनचंद्रशेखरन 3 मार्च को टाटा मोटर्स जाएंगे और वहां जमशेदजी नुसेरवानजी टाटा की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद टाटा स्टील के मुख्य संस्थापक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।