जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्लांट 1 चेचिस असेंबली लाइन में मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह का अभिनंदन किया गया। यह अभिनंदन कर्मचारियों ने किया। टाटा मोटर्स के अस्थाई कर्मचारी एके शर्मा का ब्रेन हैमरेज हो गया था। यूनियन ने इसे लेकर चार लाख रुपए की राशि प्रदान की थी। एके शर्मा अस्थाई कर्मचारी थे। एके शर्मा की मदद को लेकर ही यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री का असेंबली लाइन वन में कर्मचारियों ने अभिनंदन किया।
।, Jamshedpur : टाटा मोटर्स प्लांट 1 चेचिस असेंबली लाइन में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री का किया गया अभिनंदन, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Tata Motors Workers Union President and General Secretary felicitated at Tata Motors Plant 1 chassis assembly line, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार