Home > Jamshedpur > Jamshedpur : बक्सर तक जाएगी टाटा आरा एक्सप्रेस, टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 8:15 बजे होगी रवाना

Jamshedpur : बक्सर तक जाएगी टाटा आरा एक्सप्रेस, टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 8:15 बजे होगी रवाना

जमशेदपुर : टाटा से आरा तक जाने वाली टाटा आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जाएगी। रेलवे बोर्ड ने टाटा आरा एक्सप्रेस को बक्सर तक ले जाने की अनुमति दे दी है। टाटा आरा एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे बक्सर पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा के बाद बिहियां, रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन तड़के 3:30 बजे बक्सर से रवाना होकर उसी दिन शाम 5:20 पर टाटा रेलवे स्टेशन आएगी। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उन्होंने टाटा आरा एक्सप्रेस को बक्सर तक ले जाने की मांग रेल मंत्रालय से की थी। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार मुलाकात भी की थी। अब रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने टाटा आरा एक्सप्रेस को बक्सर तक ले जाने की अनुमति दे दी है। टाटा आरा एक्सप्रेस के बक्सर तक जाने का फायदा टाटानगर के रहने वाले लोगों के साथ ही बक्सर के आसपास रहने वाले लोगों को भी मिलेगा।

You may also like
Tata Guva Passenger : ट्रेन पर हड़बड़ी में बैग छोड़ कर आदित्यपुर में उतर गई थी छात्रा, आरपीएफ ने लौटाया
Train Cancelled : तकनीकी बाधाओं के कारण यह ट्रेनें रहेंगी रद
Railway : गोविंदपुर रेलवे फाटक पर बनेगा सब वे, जून में शुरू होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम
Ranchi: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की दो युवतियां लापता, आखिरी लोकेशन मिली रांची रेलवे स्टेशन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!