Jamshedpur: पटमदा व बोड़ाम में क्षेत्रीय भाषा की गलत सर्वे रिपोर्ट देने पर कुड़माली छात्र संगठन ने डीसी ऑफिस में किया प्रदर्शन
कुड़माली छात्र संगठन ने डीसी अनन्य मित्तल के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि सर्वे की दोबारा जांच कराई जाए।
Jamshedpur: जितेंद्र की रैली में लगे नारों से गूंजता रहा जमशेदपुर, पारडीह काली मंदिर में पूजा-अर्चना से शुरू हुई बाइक रैली लगभग सात घंटे चली
सुबह लगभग 10 बजे पारडीह काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जितेंद्र सिंह ने रैली की शुरुआत की। लगभग 200 बाइकों के काफिले के साथ जितेंद्र सिंह पायल सिनेमा रोड से पारडीह काली मंदिर से बड़ा हनुमान मंदिर मानगो पहुंचे।