बच्चों के बीच तिलकुट, गुड़ ,चूड़ा, मिठाई, पतंग आदि का हुआ वितरण
जमशेदपुर : मकर संक्रांति पर उपनगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभूकों के आवास पहुंच कर मकर संक्रांति पर्व मनाया। खड़िया बस्ती पहुंचकर सबर परिवार के लोगों व बच्चों के बीच पतंग, तिलकुट, मिठाई आदि का वितरण किया। खड़िया बस्ती में सबर परिवार के लोग उपनगर आयुक्त को देख कर काफी खुश हुए। इनके प्रयास से कई सबर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, पेंशन, राशन कार्ड आदि कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह ,कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव आदि उपस्थित थे।