जमशेदपुर : स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है। मानगो में भी बाढ़ आ सकती है। इस आशंका के मद्देनजर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने मानगो नगर निगम के नदी तटीय इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने रामनगर, लक्ष्मण नगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, इंटेक वेल के आसपास का क्षेत्र, यीशु भवन के आसपास का क्षेत्र, चाणक्यपुरी, श्याम नगर आदि क्षेत्रों का जायजा लिया और वहां नदी का जलस्तर देखा। साथ ही क्षेत्रों में माइकिंग कराई गई और लोगों से अलर्ट रहने और नदी पर नजर बनाए रखने की अपील की। इनसे कहा गया कि अगर नदी का जलस्तर बढे और बस्तियों में पानी घुसने लगे तो वह लोग आश्रय गृह में चले जाएं। इस दौरान कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव के साथ नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, जेएनएसी सुबोध कुमार, नंदू कुमार, कार्यालय कर्मी अंशुमन, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – परसुडीह और डुमरिया में मिला अज्ञात शव, हत्या कर फेंका गया, नहीं हो सकी पहचान
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, officials of Mango Municipal Corporation got miking done in riverine areas, Subarnarekha river is also in spate, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने नदी तटीय इलाकों में कराई माईकिंग, स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर
Pingback : स्वास्थ्य विभाग के 108 नंबर एंबुलेंस काम करने वाले कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, 5 माह
Pingback : बागबेड़ा से निकल रहा है नदी का पानी, रात में डैम खुलने के बाद फिर आ सकती है बाढ़ – News Bee