Home > Jamshedpur > Jamshedpur : मानगो के डिमना रोड स्थित मून सिटी के पास डस्टबिन में लगी आग फैलने से पुआल गाड़ी जली, हजारों का नुकसान+ वीडियो

Jamshedpur : मानगो के डिमना रोड स्थित मून सिटी के पास डस्टबिन में लगी आग फैलने से पुआल गाड़ी जली, हजारों का नुकसान+ वीडियो

जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड स्थित मून सिटी के पास रविवार की सुबह किसी ने डस्टबिन में आग लगा दी। डस्टबिन धू धू कर जलने लगी। डस्टबिन की आग पास में खड़ी पुआल गाड़ी तक पहुंच गई। इससे पुआल में आग लग गई। पुआल गाड़ी धू धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। फौरन लोग आग बुझाने दौड़े। पुआल गाड़ी से आग बढ़ सकती थी। आग बढ़ने से नुकसान हो सकता था। आग आसपास की दुकान में लग सकती थी। इसलिए लोग बाल्टियों से पानी डालकर पुआल गाड़ी और डस्टबिन की आग बुझाने लगे। लोगों ने गाड़ी से पुआल हटाने की भी कोशिश की। ताकि आग ज्यादा ना फैले।

किसी ने घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को दे दी। इसके बाद अग्नि शमन विभाग की एक गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इलाके के लोगों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर डस्टबिन में आग लगा दी थी। इसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

 

You may also like
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
Fire In Wine Shop : बारीडीह बाजार में शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान+ VDO
Bagbera Fire : सब्जी बाजार में भीषण आग से दर्जनों दुकानें जल कर राख

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!