जमशेदपुर : साकची के अग्रसेन भवन में 30 दिसंबर को राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता सुबह 8:30 बजे शुरू कर दी जाएगी और शाम 5:00 बजे खत्म होगी। पैरा योगासन प्रतियोगिता में तीन श्रेणी में यह प्रतियोगिता होगी। पहली श्रेणी मूक बधिर युवाओं की होगी। दूसरी श्रेणी में दृष्टिबाधित युवाओं को रखा गया है। तीसरी श्रेणी में अन्य दिव्यांग को रखा गया है। जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में मेडल जीतेंगे उन्हें लखनऊ में हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मकसद यह है कि इस योगासन को पैरा ओलंपिक में स्थान मिले।