जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की। इस बैठक में एसएसपी ने निर्देश दिया कि पूजा पंडाल आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क न वसूला जाए। अगर हो सके तो पार्किंग को निशुल्क रखें। अगर ज्यादा अनिवार्य हो तभी ₹5 से लेकर ₹10 तक लें। इससे ज्यादा पार्किंग शुल्क नहीं लेने को कहा गया। एसएसपी ने कहा कि अगर किसी पूजा पंडाल में ₹10 से अधिक पार्किंग शुल्क वसूला गया तो फिर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
डीसी बोले व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर तालमेल बनाएं समितियां
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने भी दोनों पूजा समितियों से कहा कि वह सरकार द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। कमेटी मेंबर आपस में तालमेल के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और सारी जानकारी उसमें साझा करें। जो वालंटियर पूजा पंडाल के पास तैनात हों उनका ड्रेस कोड हो। ताकि, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उनकी पहचान कर सकें और प्रशासनिक अधिकारियों से उनका तालमेल बना रहे।
बेस्ट पंडाल को दिया जाएगा पुरस्कार
डीसी ने दोनों दुर्गा पूजा समितियां से कहा कि साफ सफाई और साज सज्जा के हिसाब से बेस्ट पंडाल को पुरस्कृत किया जाए। इससे वह साफ सफाई को प्रेरित होंगे। साथ ही केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सुझाव रखा कि जिला प्रशासन निर्देश जारी करें कि सभी सुलभ शौचालय षष्ठी से दसवीं तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रखे जाएं। क्योंकि ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु शहर में पूजा पंडाल देखने आएंगे और उनको कोई दिक्कत नहीं हो। पूजा पंडालों को रियायती दर पर बिजली आपूर्ति हो। घाटशिला में जो झूलते हुए बिजली के तार हैं। उन्हें ठीक किया जाए।
दसवीं तक बंद रहें शराब की दुकानें
षष्टि से दशमी तक शराब की दुकान भी बंद रखने का आग्रह किया गया है। साथ ही सड़क की मरम्मत का भी आग्रह किया गया है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उनकी समिति में 324 पूजा समितियों को 8 जून में बताकर उन्हें प्रशासनिक दिशा निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है। गोविंदपुर में जर्जर सड़क की मरम्मत करने का प्रशासन से आग्रह किया गया। साथ ही परसुडीह में बिजली के तार की मरम्मत करने और एक पूजा पंडाल के पास बने चिकन स्टॉल को बंद करने की भी मांग उठाई गई।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, officials held a meeting with the Central Durga Puja Committee and the Central Durga Puja Committee, SSP instructed not to collect arbitrary parking charges from the devotees who went to see the puja pandal, अधिकारियों ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ की बैठक, जमशेदपुर न्यूज़, पूजा पंडाल देखने गए श्रद्धालुओं से मनमाना पार्किंग चार्ज नहीं वसूलने की एसएसपी ने दी हिदायत