जमशेदपुर : सिटी एसपी ने बुधवार को बिष्टुपुर थाने का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने लंबित घटनाओं का जल्द खुलासा करने को कहा। इश्तहार और कुर्की के जो मामले लटके हुए हैं। उनका जल्द निष्पादन करने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा। बिष्टुपुर इलाके में जितने भी बैंक और एटीएम हैं। उन पर विशेष निगरानी करने को कहा गया। नए साल को लेकर पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ बढ़ रही है। पर्यटन स्थल के आसपास गश्त बढ़ाने के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं।