न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में डीएसपी के अलावा सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे। इसके अलावा एएसपी और सिटी एसपी भी थे। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित तफ्तीश का निष्पादन करने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने, लंबित वारंट के निष्पादन करने और शहर में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें – परसुडीह थाना क्षेत्र के रेलवे अस्पताल के पीछे रेलवे क्वार्टर में मिला एक नाबालिग का शव, आरोपी प्रेमी हिरासत में
कहा कि जो अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं और जिनके यहां इश्तेहार चस्पा हुआ है उनके घर की कुर्की करें। बैंक और एटीएम की सुरक्षा का खास ख्याल रखें।