न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में पुलिस ने एक समारोह आयोजित कर लोगों के बीच चोरी हुए या खोए मोबाइल का वितरण किया है। बिष्टुपुर थाने परिसर में बने कान्फ्रेंस हाल में यह आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 187 मोबाइल बांटे गए हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अगर एक मोबाइल ₹10 हजार कीमत का भी है, तो आज हो रहे वितरण में 18 लाख 70 हजार रुपए के मोबाइल बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जो मोबाइल बांटे गए हैं उसमें बहुत से मोबाइल 10,000 रुपए से अधिक कीमत के भी हैं। इस तरह रकम और अधिक हो सकती है। मोबाइल लेने के लिए शहरी इलाके के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आए थे। जिन लोगों के मोबाइल खो गए थे। क्या चोरी हुए थे। उन लोगों ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्हीं के आधार पर पुलिस ने सभी मोबाइल बरामद किए हैं और फिर उनके असली मालिकों का पता लगाने के बाद शुक्रवार को बिष्टुपुर परिसर में आयोजित समारोह में बुलाकर उन्हें यह मोबाइल बांटे गए हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अब तक कुल 5 चरण में मोबाइल बांटे जा चुके हैं। पहले चरण में 88 मोबाइल, दूसरे चरण में 93 मोबाइल, तीसरे चरण में 622 मोबाइल, चौथे चरण में 157 मोबाइल बांटे गए थे। शुक्रवार को आज पांचवें चरण में 187 मोबाइल बांटे गए हैं। इस तरह कुल अब तक 1147 मोबाइल बांटे जा चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि अब तक एक करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपए कीमत के मोबाइल पुलिस बांट चुकी है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित भविष्य निधि कार्यालय में 77 कर्मचारियों की जगह 35 कर्मचारियों से चलाया जा रहा है काम, निरीक्षण में समस्या उजागर
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, SSP distributed 180 stolen or lost mobiles by organizing a function in Bishtupur, total 1147 mobiles distributed so far, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में एक समारोह आयोजित कर एसएसपी ने बांटे चोरी हुए या खोए 180 मोबाइल
Pingback : जिले में 871 शिक्षकों ने ई विद्या वाहिनी में नहीं दर्ज कराई उपस्थिति, डीडीसी ने साकची में दिए कार्र