जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, श्याम सुंदरपुर और जादूगोड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया है। एसएसपी ने इन थानों के अभिलेखों की जांच की। थाने की सुरक्षा व्यवस्था, थाने द्वारा चलाए जा रहे नक्सल अभियान और इलाके के भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी ली। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हें कहा कि उनके इलाके में जो भी फरार अपराधी हैं उनकी फौरन गिरफ्तारी की जाए। सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और अपराधियों पर लगाम लगाई जाए।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, SSP conducted surprise inspection of many police stations including Gudabandha and Dumariya police stations, took information about Naxal campaign, एसएसपी ने गुड़ाबांदा व डुमरिया थाना समेत कई थानों का किया औचक निरीक्षण, जमशेदपुर न्यूज़, नक्सल अभियान की ली जानकारी