इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मंझनपुर के पूर्व चेयर मैन प्रतिनिधि व सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू ने सैफई स्थित आवास पर नेता जी के शव का अंतिम दर्शन किया। उन्होंने नेता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प डाल कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शबीह हैदर के साथ रहे कमरुल हसन और प्रधान कुलदीप मिश्रा ने भी नेता जी को श्रद्धांलि दी। गौरतलब है कि अपने जीवन काल मे नेता जी जब मंझनपुर आए थे, उस समय उन्होंने मीनू के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया था। मायावती का पुतला जलाने के बाद मुलायम सिंह यादव मीनू से अलग ही लगाव रखते थे। उसी लगाव को बरकरार रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मीनू का ख़्याल रखते हैं। जब भी कभी अखिलेश यादव का कौशांबी दौरा होता है। तो वो मीनू से मिलने जरूर पहुंचते हैं।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, SP leaders all reached Haider Meenu cleaning former Chief Minister Mulayam Singh Yadav's last visit, जमशेदपुर न्यूज़, दी श्रद्धांजलि, सपा नेता शबीह हैदर मीनू ने सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का किया अंतिम दर्शन