न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना पुलिस ने रूपनगर के हेते गिरोह के रोहित पासवान हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी बुद्धा के घर शनिवार को इश्तेहार चिपकाया। बुद्धा रविदास गिरोह का है। पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। अब पुलिस घर की कुर्की जब्ती करने की तैयारी कर रही है। शनिवार को ढोल नगाड़े के साथ पुलिस बुद्धा धीवर के जालिया बस्ती स्थित आवास पहुंची और से इश्तहार चिपकाया। परिजनों को बताया गया कि 22 दिसंबर तक बुद्धा को अदालत में पेश करें। वरना कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी। पिछले साल दिसंबर में रविदास व हेते गिरोह के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में रोहित पासवान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 15 आरोपियों में से 14 को जेल भेज दिया है। बुद्धा फरार है।