जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के दो कमेटी मेंबर के पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को टाटा मोटर्स के ओल्ड कैंटीन प्रांगण से नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र वितरित किए गए। इनमें से चार प्रत्याशियों ने एचबीटीएल क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदा। जिन लोगों ने इस क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदा है। उनमें संतोष कुमार, रऊफ खान, बीके महतो और उपेंद्र कुमार हैं। वहीं प्लांट 3 बीबीडब्ल्यू क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। इस क्षेत्र से देवाशीष सतपति और सुनील सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है। इस तरह कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा।
Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 3 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए बनाई गई प्रबंध कमेटियां, JAMSHEDPUR news, Jharkhand news Tatanagar News, Six people bought nomination papers for the post of two committee members of Tata Motors Workers Union., TATA motors News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार