न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ह्यूमपाइप बस्ती के रहने वाले बुद्धू भुइयां को सोमवार को उसकी पत्नी और बच्चों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। बुद्धू भुइयां के सर और चेहरे पर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इमरजेंसी में इलाज हुआ। बुद्धू भुइयां ने बताया कि वह जेएनएसी की कचरा गाड़ी का ड्राइवर है। वह देर रात घर पहुंचता है। तो पत्नी और बच्चे उसे खाना निकाल कर नहीं देते। वह खुद खाना निकाल कर खाता है और घर के लोग सुबह ही खाना बनाते हैं। इस पर उसने पत्नी को डांटा कि जब रात को खाना नहीं बनाना तो मायके चली जाए। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी और बच्चे ने मिलकर बुद्धू भुइयां को मारपीट कर जख्मी कर दिया।